आई.जी.आर.एस. से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण में बलिया को प्रदेश में तीसरी बार भी प्रथम स्थान

एसपी बलिया ने प्रशस्ति-पत्र देकर किया पुरस्कृत 

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही "समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली" (IGRS) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में IGRS सेल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर IGRS पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया व तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गयी जिसके फलस्वरूप विगत माह जून -2025 में पूरे प्रदेश में जनपद बलिया द्वारा लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बलिया पुलिस की आई.जी.आर.एस टीम को प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों के त्वरित व  गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने पर पूरी टीम को बधाई दी गई  व उनके उत्साहवर्धन हेतु पूरी टीम को  प्रशस्ति पत्र, से पुरस्कृत किया गया ।
आई.जी.आर.एस. टीम बलिया में निरीक्षक संजय शुक्ला, उ.नि. शिव चन्द्र यादव, उ.नि. बाल चन्द्र मौर्य, का. रोहित कुमार, का. शोविन्द मौर्य, का. सतीश यादव, म.का. सीमा यादव, म.का. गरिमा सिंह, म.का. गीतिका मौर्या और म.का. वंदना शामिल हैं।


विज्ञापन