पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा रसड़ा थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 106/2025 धारा 115(2), 351(3), 351, 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित/फरार चल रहे दो अभियुक्तों पर दस-दस हजार रुपये के इनाम राशि की गयी घोषणा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर-पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के रसड़ा थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 106/2025 धारा 115(2), 351(3),351, 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रसड़ा विपिन सिंह की आख्या के आधार पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा की संस्तुति पर वांछित/फरार अभियुक्तों पर 10,000/-10,000 रूपए का इनाम घोषित किया गया है ।
विस्तृत विवरण-
प्रभारी निरीक्षक रसड़ा जनपद बलिया की आख्या 30 जून 2025 पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा जनपद बलिया की संस्तुति दिनांक 02.07.2025 व एएसपी (उत्तरी) की संस्तुति दिनांक 02.07.2025 द्वारा अवगत कराया गया कि वांछित अभियुक्तों राज निषाद पुत्र रामाश्रय निषाद निवासी तिराहीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया और सम्राट सिंह पुत्र अजय पाल निवासी रोहना थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु.अ.सं. 106/2025 धारा 115(2), 351(3),351, 140(1) बीएनएस थाना रसड़ा जनपद बलिया में वांछित फरार चल रहे हैं। माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बलिया द्वारा 15.05.2025 गैर जमानती वारंट जारी किया गया है । दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं एवं काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं और न ही माननीय न्यायालय में हाजिर हो रहे हैं। इनके भय एवं आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध सूचना देने का साहस नहीं कर पा रहा है। इन अभियुक्तों पर पुरस्कार घोषित किया जाना आवश्यक है। सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित परिणामजनक सूचना देने वाले अराजपत्रित पुलिसकर्मियों, ग्राम चौकीदारों तथा जनता के व्यक्तियों को अपराधी के नाम के सम्मुख अंकित धनराशि की सीमा तक पुरस्कार प्रदान किया जाय।
इसी क्रम में आज एसपी द्वारा पुरस्कार राशि की घोषणा की गई।