बांसडीह पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 500 ली० लहन नष्ट और 40 ली० अपमिश्रित नाजायज देशी शराब व अपमिश्रण सामग्री के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार (04.07.2025) को आबकारी निरीक्षक संदीप यादव के साथ आबकारी टीम व थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ.नि. अखिलेश नारायण सिंह की फोर्स के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पर्वतपुर स्थित अभियुक्त राजेन्द्र पासवान पुत्र स्व० छविनाथ पासवान निवासी पर्वतपुर थाना- बांसडीह जनपद बलिया के घर पर अचानक दबिश देते हुए मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, एक बाल्टी व एक जरिकेन में लगभग 500 लीटर लहन बड़े व छोटे ड्रम में व एक प्लास्टिक के झोले में 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी, एक किलोग्राम यूरिया, 900 ग्राम नमक बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र पासवान पुत्र स्व० छविनाथ पासवान निवासी पर्वतपुर थाना- बांसडीह जनपद बलिया (उम्र करीब 48 वर्ष) को भोर में करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बांसडीह में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय हेतु चालान कर दिया गया। 
जबकि बताशी पत्नी अच्छेलाल निवासी पर्वतपुर थाना- बांसडीह जनपद बलिया को पुलिस टीम गिरफ्तार करने में नाकाम रही।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अखिलेश नारायण सिंह, आबकारी निरीक्षक बांसडीह संदीप यादव, हे.का. उमेश यादव, का. दीपक निषाद, का. मुकेश प्रजापति, हे.का. लालचन्द्र और का. जितेन्द्र आबकारी बलिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।

विज्ञापन