बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो मिठाइयों को नष्ट कराया है जिसकी कीमत 2225 रुपये है।
आगामी पर्व रक्षाबन्धन के दृष्टिगत आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु सहायक सहायक आयुक्त खाद्य- द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व विशेष अभियान हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम का गठन किया है। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरन्दर यादव, अखिलेश कुमार मौर्य, सतीश कुमार सिंह, राकेश व धर्मराज शुक्ल है।
टीम ने मंगलवार को सहतवार पनीर के दो, घी एक, बर्फी एक, खोवा एक, छेना एक कुल छः व 15 किग्रा. मिठाइयों जिसकी कीमत 2250 रुपये है को नष्ट कराया गया तथा नमूना लिया गया। इसी क्रम में सुखपुरा से छेना के दो व खुरमा का दो, पचखोरा से बर्फी का एक, पेड़ा एक, गुलाब जामून एक व खड़सरा से खोया एक, बर्फी एक, पेड़ा एक, लाल मोहन एक, बहादुर पुर से गुलाब जामुन एक, छेना का मिठाई एक व सिकन्दरपुर से गुलाब जामुन एक, छेना एक व पेड़ा एक का कुल 21 नमूने संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया है।