एसपी ने नगरा थाना अन्तर्गत निछुवाडीह में बनी फायर विभाग की बिल्डिंग का किया निरीक्षण

बलिया। आज मंगलवार (05.08.2025) को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना नगरा अन्तर्गत निछुवाडीह में बनी फायर विभाग की बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया व फायर विभाग की गाड़ियों के खड़े होने वाले स्थान व समुचित साधन के रख रखाव व विल्डिंग के आस-पास के परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए फायर विभाग निछुवाडीह नगरा में नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों को ड्युटी के प्रति सतर्क रहने व आग लगे हुए स्थानों पर समुचित साधन के साथ समय पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व आम जनमानस के प्रति अच्छा व्यवहार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बलिया नि० चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, थानाध्यक्ष नगरा रत्नेश कुमार दुबे व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


विज्ञापन