79वें स्वतंत्रता दिवस पर तरुण मित्र तहसील कार्यालय पर ध्वजारोहण

रिपोर्ट- ओमप्रकाश सिंह 
बेल्थरा रोड, बलिया। स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों के सपनों को संजोए आज 79वां स्वतंत्रता दिवस तरुण मित्र तहसील कार्यालय परिसर में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार हेमकर, पत्रकार अशोक जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू तथा चौकी प्रभारी सीयर चंद्रशेखर यादव ने सामूहिक रूप से किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। 
ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण मित्र संवाददाता बेल्थरा रोड ने की। इस दौरान नगरवासियों के साथ-साथ विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा और एकता का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प किया। 
व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू ने कहा कि “स्वतंत्रता की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है, और इसके लिए हमें एकजुट रहना होगा।” वहीं वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार हेमकर ने कहा कि “पत्रकारिता और समाज सेवा मिलकर ही राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है।”
चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम में नगर के छोटे-बड़े सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगे के नीचे एकता, भाईचारे व देशभक्ति का संदेश दिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे समारोह में देशभक्ति गीतों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल छाया रहा।



विज्ञापन