बलिया पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विशेष कार्यक्रम

रिपोर्ट -ओमप्रकाश सिंह 
 
बलिया। आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर "बलिया पब्लिक स्कूल तिरनई ख़िजिरपुर" परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। 
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट जावेद अनवर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर की। 
मुख्य अतिथि के रूप में बलिया पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन मुसर्रत जावेद मौजूद रहीं।
शुरुआत से अंत तक समारोह में देशभक्ति की उमंग और उत्साह साफ झलक रहा था। क्रमशः सभी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के गीत, नृत्य और नाट्य मंचन ने दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
इस अवसर पर सलेमपुर से पधारे मशहूर शायर परवेज अख्तर ने अपनी शायरी और गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने अपने शब्दों में बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शिक्षा और एकता के महत्व पर जोर दिया।
प्रबंधक जावेद अनवर ने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि “इस क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। जिन बच्चों के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन उठाएगा, और उन्हें हर तरह की शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे हर परिस्थिति में अपने बच्चों की शिक्षा जारी रखने का प्रयास करें, भले ही इसके लिए अपनी कुछ सुविधाओं का त्याग क्यों न करना पड़े, क्योंकि देश के विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम है।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्य प्रबंधक एडवोकेट
जावेद अनवर, मुख्य अतिथि मुसर्रत जावेद, स्कूल प्रिंसिपल धीरेन्द्र सिंह और स्थानीय समाजसेवी अरमान भाई ने संयुक्त रूप से किया।
पूरे समारोह के दौरान स्कूल प्रांगण में देशभक्ति गीतों की गूंज, तिरंगे की शान और बच्चों के जोश ने स्वतंत्रता दिवस को अविस्मरणीय बना दिया।
विज्ञापन