मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने किया पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय, लहरतारा का औचक निरीक्षण

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत है तथा रेलवे कर्मचारियों को आधुनिक चिकित्सकीय सुख सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु लागातार प्रयासरत है ।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने आज सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय, लहरतारा में अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रुप ज्योति चौधुरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एस.के.बरनवाल,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए.के.सिंह, मंडल चिकित्साधिकारी डा० ममता सिंह, डा० आशीष गुप्ता, डा० अमरनाथ आदि उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने मण्डल चिकित्सालय के ’पैथोलॉजी लैब, बहिरंग रजिस्ट्रेशन/पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटर, फिजियोथरेपी रूम, मेडिसिन स्टोर रुम, ओपीडी वार्ड तथा चिकित्सकों के केबिन का गहन निरीक्षण किया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने इनडोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल आई.सी.यू. कक्ष, क्रिटिकल केयर यूनिट, लेबर रूम, लिनेन स्टोर एवं औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेशन थियेटर, बाल एवं महिला चिकित्सा वार्ड, स्पेशल वार्ड, नवजात गहन चिकित्सा कक्ष व रजिस्ट्रेशन एवं बहिरंग रोगी ब्लाक का गहन निरीक्षण किया ।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी चिकित्साधिकारियों के केबिन पर उनकी उपलब्धता दिन और समय अंकित कराने, मेडिकल स्टोर एवं वितरण काउन्टर को वातानुकूलित बनाने, फिजियोथरेपी कक्ष में पुराने परित्यक्त उपकरणों को हटाने और नये उपकरण स्थापित करने, ओपीडी में मरीजों की सुविधा हेतु ’क्यू सिस्टम’ के डिस्प्ले मानिटर ठीक कराने, मरीजों को आर ओ वाटर उपलब्ध कराने, मंडल चिकित्सालय में विद्युत प्रकाश बढ़ाने तथा मंडल पर चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंडल चिकित्सालय से सभी अनावश्यक और परित्यक्त सामग्री हटाने का निर्देश दिया ।
इसके साथ ही उन्होंने मंडल चिकित्सालय से संबन्धित अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को को मंडल रेलवे चिकित्सालय के यथोचित रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिया ।

विज्ञापन