बेल्थरा रोड, बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जनसुनवाई के समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से शारदा सहायक परियोजना के सीयर माइनर को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए नहर में नियमित रूप से पानी छोड़ने की मांग की है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आतिफ जमील ने रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के जनसुनवाई पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से शारदा सहायक परियोजना की सीयर माइनर पर बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण पर ध्यान आकृष्ट कराया है उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की, परंतु उनके द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाने पर उन्होंने निराशा में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए सीयर माइनर की सफाई, जिर्णोद्धार सहित नहर को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए नियमित रूप से पानी छोड़े जाने की मांग की है जिससे सुखे की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।
सुभासपा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) आतिफ जमील द्वारा लगातार जनहित के मुद्दे उठाए जाते रहे हैं और निवारण भी होते रहे हैं अब देखिए सरकार द्वारा उनकी इस मांग को कितनी गंभीरता से लिया जाता है।