पुलिस उपाधीक्षक श्यामकांत प्रोन्नति के बाद बने अपर पुलिस अधीक्षक

बलिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकांत का प्रोन्नति अपर पुलिस अधीक्षक पद पर होने पर रैंक प्रतीक /अशोक स्तंभ लगाकर प्रोन्नति की बधाई और शुभकामनाएं दी गई ।
आपको बताते चलें कि शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ के आदेश क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्यामकान्त को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से वर्तमान तैनाती के स्थान पर अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति होने पर रैंक प्रतीक /अशोक स्तंभ लगाकर प्रोन्नति की बधाई और शुभकामनाएं दी गई । 
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


विज्ञापन