सिकन्दरपुर के मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हुआ कार्यक्रम

रिपोर्ट- गौहर खान बलिया ब्यूरो 
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय मदरसा दारुल ओलूम सरकार आसी सिकन्दरपुर में दिनांक 11 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा के 1 से 19 वर्ष के विद्यार्थियों को कृमि नियंत्रण की दवाई (एल्बेन्डाजॉल) खिलाई गई। मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद रहमतुल्लाह ने विद्यार्थियों को बताया कि "पेट के कीड़ों से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा"
इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी एहसान अहमद, फिरोज अख्तर, मु० हामिद, मु० खुर्शीद, नसीम अहमद, मु०शोएब, शाहिद अली, मु०दानिश, मु० मोहसिन, वासित अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद, मु०आदिल, फसाहत हुसैन, मु० अलाउद्दीन, गुलाम मुज़तबा, मु० फुर्कानुल्लाह, वाहिद अली आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन