बाढ़ प्रभावित बलिया जिले हेतु समाजवादी पार्टी ने की विशेष पैकेज की मांग

बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने सरकार से मांग किया है कि बलिया जनपद को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में विशेष पैकेज सरकार के तरफ से दिया जाना चाहिए साथ ही प्रलयकारी बाढ़ के कारण जिन लोगों के मकान गिर गए है उन्हें जमीन देकर सरकार मकान बनवाए, जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें फसलों का उचित मुआवजा दिया जाय।
सपा प्रवक्ता ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के लोग सिर्फ फोटो शूट करा रहे हैं फ़ोटाश से ग्रसित सत्ता पार्टी के लोगों को जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ लम्बी लम्बी बातें हैं, धरातल पर सब हवा हवाई है। सत्ता की चकाचौंध में बीजेपी को जनसाधारण की समस्या नहीं दिख रही इन्हें सिर्फ देश के चुनिंदा उद्योगपति घरानों के लोग दिखते है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार की सूची में बलिया जनपद आखिरी पायदान पर है बलिया के विकास से यह सरकार मुंह फेर चुकी है। जिसका जवाब बलिया के लोग भी समय पर जरूर देंगे।

विज्ञापन