सीओ बैरिया के नेतृत्व में रेवती क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गयी तिरंगा यात्रा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज मंगलवार (12.08.2025) को थाना रेवती अंतर्गत कस्बा रेवती क्षेत्र में हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी । जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी द्वारा किया गया। 
मंगलवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में प्रभारी निरीक्षक दोकटी हरिशंकर सिंह व हमराह, एसएसआई बैरिया प्रभाकर शुक्ला व हमराह और एसएसआई थाना रेवती आशुतोष मद्धेशिया व हमराह तथा थाना रेवती के समस्त हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी व थाना के समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।



विज्ञापन