पलिया खास कुर्मीपुरा में दुर्गा मंदिर पर जन्माष्टमी का भव्य आयोजन

रिपोर्ट - ओमप्रकाश सिंह 
बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास कुर्मीपुरा स्थित बहुचर्चित दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और चारों ओर धार्मिक माहौल देखने को मिला।
ग्राम सभा के नवयुवक मंगल दल के सदस्यों ने आयोजन की कमान संभाली। दोपहर से ही मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अनोखे खेल को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे वातावरण में जय श्रीकृष्ण के जयघोष गूंजने लगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों ने पारंपरिक ढोलक-झाल की थाप पर गीत-संगीत प्रस्तुत किया। बाल-कलाकारों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर मंचन कर लोगों का मन मोह लिया।
रात ठीक 12 बजे जन्मोत्सव की मुख्य झांकी का आयोजन किया गया। परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में सोहर गीत गाए गए और भव्य आरती के साथ भगवान श्रीकृष्ण का पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
ग्राम सभा के वरिष्ठजन, महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने जन्माष्टमी पर्व पर मिष्ठान और प्रसाद वितरण का आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में नवयुवक मंगल दल के साथ-साथ पूरे गांववासियों का विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन ग्राम सभा पलिया खास कुर्मीपुरा के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और मजबूत बनाता है तथा हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी पर्व को लोगों ने भरपूर उत्साह और आस्था के साथ मनाया।
विज्ञापन