बेल्थरा रोड के चौकियां मोड़ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

6 परिवारों के 18 लोग हुए बेरोजगार, रोजी-रोटी का संकट

बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय तहसील से सटे चौकियां मोड़ पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद 6 परिवारों के 18 लोगों के सामने दुकान टूटने के बाद रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई है।
कार्यवाही के दौरान उपस्थित उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई 2017 के एक अदालती फैसले के अनुपालन में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई है, उन्होंने आश्वासन दिया की शासन द्वारा यदि कोई पुनर्वास की व्यवस्था हो सकती है तो अवश्य कराने का प्रयास किया जाएगा। 
न्यायालय द्वारा बेदखली के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से 6 परिवारों के 18 लोग जो इस जमीन पर अलग-अलग अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चला रहे थे उनके सामने आजीविका चलाने का संकट आ गया है। 
प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई पर भाजपा नेता छट्ठू राम ने कहा कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है, इसका अनुपालन हम सभी को हर हाल में करना है। हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं, जो 18 लोग प्रभावित हुए हैं उनके प्रति हम सबकी सहानुभूति है। हम डीएम साहब से बात करके इस विषय पर कुछ करने का प्रयास करेंगे यदि संभव होगा तो दुकान लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। 
इस दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे और तहसीलदार अजीत कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।



विज्ञापन