बलिया में चरौवां बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन

सीयर ब्लॉक प्रमुख ने आठ प्रवेश द्वार बनाने की की घोषणा 

बलिया। बलिया के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत चरौवां में चरौवां बलिदान दिवस पर आज सोमवार को श्रद्धांजलि देते हुए अमर शहीदों को याद किया गया। 
1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए चरौवां के चार वीरों की शहादत की याद में चरौवां बलिदान दिवस मनाया जाता है। मकतुलिया मालिन, मंगला सिंह, खर बियार और शिव शंकर सिंह ने 25 अगस्त 1942 को अपनी शहादत दी थी। 
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत क्रांतिकारी स्मारक समिति चरौवां के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया और सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के साथ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मौन धारण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
वक्ताओं ने 25 अगस्त के घटनाक्रम और अमर शहीदों की शहादत को याद किया जिसमें मकतुलिया मालिन द्वारा कैप्टन मूर पर हांड़ी से हमला कर अपनी जान देने की घटना को प्रमुखता से याद किया। मकतुलिया मालिन की शहादत के बाद कन्हैया सिंह, राधा किशुन सिंह, दशरथ सिंह सहित कई अन्य वीरों ने इस आंदोलन को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासवान और धनंजय कन्नौजिया ने शहीदों के आदर्शों और उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि हम इन वीरों की गाथाओं को जीवित रखने का प्रयास करेंगे। 
सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण का आह्वान किया, उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चरौवां के अमर शहीदों की याद में ब्लॉक में आठ भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और इन प्रवेश द्वारों को शहीदों के नाम पर रखा जाएगा उन्होंने यह भी वादा किया कि वह इन कार्यों को अपने बचे हुए कार्यकाल में ही पूर्ण करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जय प्रकाश नारायण सिंह और संचालन श्याम नारायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी फैसल आलम, एडीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह, शशि चौरसिया, चरौवां प्रधान देवेंद्र यादव, दिलीप सिंह, सुरेश राम, परशुराम यादव, दिनेश्वर सिंह, मार्कण्डेय सिंह, सियाराम यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, रीना राव, दिनेश राजभर, अरुण कुमार सिंह, बजरंगी यादव, एडवोकेट देवेंद्र गुप्ता, दुर्गा प्रताप सिंह, सुशील कुमार सिंह, अश्विनी सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।



विज्ञापन