बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज सोमवार (25.08.2025) को उ०नि० सूरज कुमार व उ०नि० रामप्रसाद बिन्द व हमराहियों द्वारा माननीय ग्राम न्यायालय सिकन्दरपुर बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु०नं० 2222/23 धारा 323,504,427 भादवि थाना नगरा बलिया से संबंधित वारंटी भूपेन्द्र शर्मा पुत्र रामाशंकर शर्मा सा० भीमपुरा न० 2 थाना नगरा जनपद बलिया, तथा सीजीएम कोर्ट बलिया द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र मु० नं०-4666/21 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना नगरा बलिया से संबंधित वारंटियों बिरेन्द्र पुत्र फुलचन्द, संवरु पुत्र बीर बहादुर, शिवजी राम पुत्र रामजन्म और आदित्य पुत्र संत राम चारों निवासी सुजनापुर थाना नगरा जनपद बलिया को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के सम्बन्ध में गिरफ्तारी का कारण बताते हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी के समय माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रामप्रसाद बिन्द, उ०नि० सूरज कुमार, हे०का० नवीन निश्चचल पाण्डेय, का० धर्मराज और का० रविन्द्र कुमार शामिल रहे।