बलिया । बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार है रेवती पुलिस के उ०नि० अवनीश त्रिपाठी व हमराहियों द्वारा गो तस्कर सुनील यादव पुत्र अशोक यादव निवासी भीटा थाना उभांव जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को एक अदद पिकप नं० UP 60 BT 7170 व तीन गोवंश ( 02 गाय व 01 गोवंश बछड़ा ) के साथ कुवां पीपर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रेवती थाना में मु०अ०सं०- 350/2025 धारा 3/5A/8B गौ हत्या निवारण अधिनियम 1960 थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।