बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार वादी द्वारा थाना सिकन्दरपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया कि 16 मई 2025 को मेरे घर के बगल के रहने वाले गुड्ड तुरहा पुत्र लक्ष्मण तुरहा द्वारा लगभग प्रातः 03 बजे मेरी लड़की को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।
विवेचना के क्रम में आज मंगलवार (26.08.2025) को उ०नि० अश्वनी कुमार मिश्रा व हमराही का० सतेन्द्र कुमार सम्बन्धित मु०अ०सं०-183/25 धारा 137(2)/87/64(2)M बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गुड्डु कुमार तुरहा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद तुरहा निवासी मुडियापुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सटीक सूचना पर वांछित अभियुक्त को जल्पा-कल्पा देवी मार्ग पर नीला जिंस, सफेद शर्ट पहने खड़े व्यक्ति गुड्डु कुमार तुरहा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद तुरहा निवासी मुडियापुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया (उम्र 22 वर्ष) को अपराध की धारा-137(2)/87/64(2)M बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बलिया भेज दिया गया।