प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए एससी-एसटी अभ्यर्थी करें ऑनलाइन आवेदन

बलिया। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)का अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए पुन: आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों को नवीन उद्योग स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण तथा अनुदान (परियोजना लागत पर 25% से 35% तक) प्रदान किया जाएगा। विभागीय पोर्टल www.kviconline.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी हार्डकॉपी किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में जमा कर सकते हैं।

विज्ञापन