बलिया। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत " कंबाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों का तकनीकी प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खंडों से एक-एक अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाना है, जिसकी योग्यता आईटीआई मैकेनिक/फिटर ट्रेड अथवा कृषि अभियंत्रण में डिप्लोमा होगा। कार्य योजना के अनुसार कंबाइन हार्वेस्टर मैकेनिक का प्रशिक्षण ससमय फसलों की कटाई/मड़ाई तथा अगले मौसम के फसलों की बुवाई हेतु एक समसामयिक एवं आवश्यक प्रशिक्षण है। वर्तमान में कृषकों द्वारा मुख्यतः कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से ही रवि व खरीफ फसलों की कटाई/मड़ाई की जाती है। योजनांतर्गत 40 प्रशिक्षार्थियों का एक बैच होगा जिसका 35 दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान पर कराया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियो को टूल किट प्रदान किया जाएगा। कंबाइन हार्वेस्टर का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर मैकेनिकों का तकनीकी ज्ञानवर्धन कर प्रथमत: विकास खंड पर कंबाइन दक्ष मैकेनिक उपलब्ध कराना, मैकेनिकों को कंबाइन हार्वेस्टर का मरम्मत/परिचालन का प्रशिक्षण देकर कंबाइन हार्वेस्टर मरम्मत हेतु दक्ष करना। कंबाइन हार्वेस्टर के साथ एस.एम.एस. चलाने। फसलोत्पादन को समय से बाजार/ घर तक पहुंचाना। कृषकों के क्षेत्र में कंबाइन हार्वेस्टर के सही परिचालन सुनिश्चित करना तथा प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाना। साथ ही अभ्यर्थी आईटीआई (मैकेनिकल/फिटर) योग्यताधारी होना चाहिए। कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण हेतु आयु 20 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक विकास खंड से एक ही मैकेनिक/ प्रशिक्षणार्थी का चयन किया जाएगा।
जनपद के समस्त अभ्यर्थियों/प्रशिक्षणार्थियों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि योजनांतर्गत अपना आवेदन नजदीकी उप संभाग कार्यालय सदर, बैरिया, बांसडीह एवं रसड़ा पर अंतिम तिथि 30 अगस्त तक उपलब्ध करा दें, जिसके अनुसार चयन की कार्यवाही करते हुए चयनित सूची राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा,उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित की जा सके।