वाराणसी। 25 अगस्त 2025। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने अपने एक दिवसीय वाराणसी मंडल के दौरे के दौरान बनारस रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रहीं यात्री सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या आठ पर स्थित वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालयों,अति विशिष्ट कक्ष, फ़ूड प्लाजा, सर्कुलेटिंग एरिया तथा सामान्य यात्री हाल में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टालों, लगेज स्कैनर, बाटल क्राशर मशीन, ए टी वी एम कियास्क, पूछ-ताछ एवं टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया और उनके रख-रखाव एवं साफ-सफाई की जांच की।
बनारस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने बनारस स्टेशन में स्थित उद्यान परिसर में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के साथ स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए अशोक के वृक्ष का पौधारोपण किया तथा रोपित पौधों की समुचित देख-भाल करने के लिए निर्देश दिया।
तदुपरांत महाप्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचीं और वाराणसी मण्डल के नवीनीकृत मण्डल नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया। नवीनीकृत मण्डल नियंत्रण कक्ष में वर्तमान में सभी कन्ट्रोल बोर्ड की डिजिटल टच स्क्रीन की सुविधा है, जिसपर गाड़ियों का आवागमन रियल टाइम में दर्ज होता है और यह नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम से जुडकर यात्रियों को गाडियों की स्थिति की सटीक सुचना देता है। इसके साथ ही महाप्रबंधक सिगनल कंट्रोल में सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा महाकुम्भ मेला-2025 पर तैयार ई-स्मारिका का विमोचन भी किया।
इसके पश्चात वाराणसी मण्डल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर द्वारा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन एवं सभी मंडलीय अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल के सभी विभागों की उपलब्धियों को अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने महाप्रबंधक को विस्तृत रुप से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। आगे उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल पर कुल रेल यात्रियों की संख्या 42.45 मिलियन है, जो गत वर्ष की तुलना में 7.58 प्रतिशत अधिक है। माल लोडिंग 0.17 मिलियन टन हुआ है जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है।रेल मदद पर यात्रियों से प्राप्त परिवादों का समाधान शत प्रतिशत किया गया। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा हेतु त्योहारों एवं छुट्टियों के भीड़ के मद्देनज़र 262 ट्रिप स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया है, जिनकी यात्री उपयोगिता लगभग शत-प्रतिशत रही है। यात्रियों के सुविधा हेतु वर्ष 2025-26 में गोरखपुर-पनियहावां रेल खण्ड पर 26502/01 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वन्दे भारत एक्सप्रेस, 15567/68 बापूधाम-मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस, 15561/62 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं-14047/48 दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत एक्सप्रेस चार जोड़ी नई गाड़ियों का नियमित संचालन आरंभ किया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु 9 स्टेशनों पर पैदल उपरिगामि पुल का निर्माण पूरा किया गया । मण्डल में अब तक कुल 56 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का प्रावधान किया जा चुका है । ऊर्जा बचत को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल से जुलाई 2025 तक कुल सौर ऊर्जा उत्पादन 7.73 लाख यूनिट सौर्य ऊर्जा उत्पादित की गई जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7.57% अधिक है। इस उत्पादित सौर ऊर्जा से लगभग रु 43 लाख के राजस्व की बचत हुई है। बैठक में महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी मंडलीय अधिकारियों को समझाया कि जटिल योजनाओं को पूरा करने के लिए आपसी सामंजस्य के साथ सौहार्दपूर्ण बनावें ताकि पूरी क्षमता एवं लगन के साथ कार्य पूर्ण किया जा सके।
इसके उपरान्त कर्मचारी यूनियन एवं कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से औपचारिक भेंट कर कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं से सम्बंधित मांगों से अवगत कराया जिसपर महाप्रबंधक ने युक्तिसंगत मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया ।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।