पकड़ी पुलिस ने दहेज हत्या से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 20 अगस्त 2025 को वादी मुकदमा द्वारा तहरीर के माध्यम से बताया गया कि वादी की पुत्री की शादी 29 अप्रैल 2025 को अभिजीत सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी पकड़ी थाना पकड़ी जनपद बलिया के साथ हुई थी । वादी की पुत्री को उसके पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे एवं 17 अगस्त 2025 को वादी की पुत्री को जान से मार दिये हैं । इस तहरीर के आधार पर थाना पकड़ी द्वारा मु०अ०सं० 91/25 धारा 80(2), 85 BNS- 23 व 4 DP Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

इसी क्रम में आज सोमवार (25.08.2025) को थानाध्यक्ष पकड़ी लालमणि सरोज व हमराहियों कां० विजय यादव और कां० शुभम तिवारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त अभिजीत सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम व थाना पकड़ी, जनपद बलिया (उम्र लगभग 28 वर्ष) को उससा चट्टी पुलिया पर से प्रातः लगभग 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पकड़ी थाना में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।

 

विज्ञापन