बेल्थरा रोड, बलिया। विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय शर्मा ने बुधवार को विश्वकर्मा समाज की कई समस्याओं को लेकर बेल्थरा रोड तहसील के उपजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय से मुलाकात की। उपजिलाधिकारी द्वारा इन समस्याओं को लेकर तहसीलदार अंकुर यादव से मिलने को कहा गया। इस दौरान तहसीलदार से उन्होंने समाज के लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। तहसीलदार द्वारा एक मामले को सिविल कोर्ट का मामला बताए जाने पर श्री शर्मा भड़क गए।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में तहसीलदार अंकुर यादव की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द समाधान की अपेक्षा की। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि गरीब, असहाय, किसान, मजदूर को कोर्ट का चक्कर न लगाना पड़े, मामलों का त्वरित समाधान हो। एसडीएम और तहसीलदार स्तर के मामले को सिविल कोर्ट भेजना कहां तक उचित है।
इस अवसर पर विकास विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, अश्विनी शर्मा प्रदेश सचिव, महावीर विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, दिनेश विश्वकर्मा जिला प्रभारी मऊ, राहुल शर्मा, अवनीश, मोनू शर्मा आदि भी मौजूद रहे।