फेफना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त को चाकू के साथ किया गिरफ्तार

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज शनिवार (16.08.2025) को फेफना पुलिस टीम के उ०नि० शंकर सिंह यादव व हमराहियों हे०का० अवधेश यादव और का० केशव विश्वकर्मा के साथ चेकिंग अभियान में पशु अस्पताल फेफना के पास मौजूद थे कि एक व्यक्ति आता दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बिट्टू कुमार पुत्र लल्लन राम सा० तियरा थाना नगरा जनपद बलिया (उम्र करीब 22 वर्ष) बताया । मौके पर पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पैन्ट से एक चाकू बरामद हुआ। बरामद चाकू के बारे में बार-बार पूछने पर अभियुक्त द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया अभियुक्त का यह कार्य जुर्म धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । अतः अभियुक्त बिट्टू कुमार को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।



विज्ञापन