हल्दी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार  हल्दी थाना पुलिस टीम ने आज शनिवार (16.08.2025) को माननीय न्यायालय जे.एम. प्रथम बलिया द्वारा सम्बन्धित मु.न. 3145/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में निर्गत गैर जमानतीय वारंट के अनुपालन में अभियुक्त/वारंटी कृष्ण चन्द्र गौतम उर्फ पिंटू पुत्र परशुराम प्रसाद सा० बाबूबेल थाना हल्दी जनपद बलिया (उम्र लगभग 37 वर्ष) को दबिश देकर वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया। 
वारंटी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मनीराम, हे०का० संतोष मिश्रा और का० कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।



विज्ञापन