सरकारी कंपोजिट विद्यालय जमुई में मार्कण्डेय शर्मा ने किया ध्वजारोहण
सिकंदरपुर, बलिया। नगर के चाइल्ड एजुकेशन सेंटर एवं एनएम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया, जिसे विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली ‘संजय भाई’ ने तिरंगे को सलामी देते हुए संपन्न किया।
ध्वजारोहण के पश्चात प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा “भारत के तिरंगे की शान हम सबकी आन-बान और सम्मान है। आज हम स्वतंत्र हैं तो वह उन वीर शहीदों की बदौलत है, जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण मातृभूमि के लिए न्यौछावर कर दिए। शिक्षा ही राष्ट्र की सच्ची ताकत है, और हमें देश को उन्नति की राह पर ले जाने का संकल्प लेना होगा।”
मैनेजिंग इंचार्ज नज़रुलबरी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आज का दिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का दिन है। हमें सोचना होगा कि हम अपने देश और समाज के लिए क्या योगदान दे सकते हैं। स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी निभानी होगी।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने कहा, “हमारे राष्ट्र की वास्तविक शक्ति हमारी एकता और आपसी भाईचारा है। हमें जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए। वीर सपूतों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
कार्यक्रम में दयानंद प्रसाद, एहसानुल्लाह, सनाउल्लाह, घनश्याम प्रसाद, गौहर खान, सैफ अली अंसारी, रियाज अहमद, गजेंद्र बहादुर यादव, जितेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, राजाराम यादव, राधेश्याम शर्मा, अनिल यादव, हुम नसरीन, हेना कौशर, तमन्ना परवीन, साफिया, लायबा, प्रिया वर्मा, आरजू, राबिया सुल्तान, नफीसा, गौसिया, ममता चौहान, सदफ आफरीन समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी कंपोजिट विद्यालय जमुई में मार्कण्डेय शर्मा ने किया ध्वजारोहण
वहीं सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जमुंई में विश्वकर्मा महासभा (भाजपा ) के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद मेघावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश की महान विभूतियों महात्मा गांधी, सुभाष चंद्रबोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अबुलकलाम, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंग्रेजों से लड़ते हुए देश को आजाद कराया जिस कारण हम आज आजादी के खुले आसमान के नीचे जी रहे हैं जिस तरह से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबने मिलकर देश को आजाद कराया उसी तरह हमें भी मिलकर काम करना है तभी देश, प्रदेश, गांव, समाज का विकास होगा और हमारा देश उन्नत और खुशहाल होगा।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ देश के लिए जिस तरह से काम कर रहे है। हमें भी आज संकल्प लेना है की हमें भी देश के लिए समर्पित रहना है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्य करना है, और हमारी सभी अभिभावकों से आज यही अपील है कि हम संकल्प लें कि आधी रोटी खायेंगे बच्चों को पढ़ाएंगे।
पूरे समारोह के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंजता रहा। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। अंत में तिरंगे के सम्मान और देश की सेवा के लिए सभी ने संकल्प लिया।