फेफना पुलिस ने एक गो-तस्कर को लिया हिरासत में

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (05.08.2025) फेफना पुलिस टीम के उ०नि० सत्येन्द्र चौधरी , का० राजन रजक, का० इन्द्रजीत पाल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु०अ०सं० 176/25 धारा 3/5 ए / 8 गो० नि० अधि० व 11 पशु क्रूरता नि अधि० थाना फेफना जनपद बलिया में वांछित अभियुक्त रिकीत कुमार उर्फ रितिक पुत्र नन्दकुमार राम निवासी मझरिया कोट अजोरपुर थाना नरहीं जनपद बलिया को सिंहपुर तिराहे के पास बने मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध फेफना थाने में विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



विज्ञापन