बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (05.08.2025) को दोकटी पुलिस टीम के उ०नि० कमलाशंकर गिरी व हमराहियों का० अंकित पटेल व म०का० कविता चौहान द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु०अ०सं० 006/25 धारा 137(2)/87 बी०एन०एस० से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त किशन कुमार पाण्डेय पुत्र स्व० विरेन्द्र पाण्डेय उम्र 21 वर्ष निवासी अठगांवा थाना बैरिया जनपद बलिया को रेलवे स्टेशन छपरा (बिहार) से गिरफ्तार किया गया ।
अपहृता/पीड़िता का अन्तर्गत धारा 180 बी०एन०एस० के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 65(1) बीएनएस व 5J(II)/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दोकटी थाना में नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।