मंडल रेल प्रबंधक ने किया औंड़िहार जंक्शन का औचक निरीक्षण

वाराणसी। 30 अगस्त 2025। वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने आज शनिवार (30 अगस्त 2025) को औंड़िहार स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे। 
अपने निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक जैन ने पैदल उपरगामी पुल से औंड़िहार यार्ड का मुआयना किया और यार्ड के विकास के सम्बंध में चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। इसके उपरान्त उन्होंने प्लेटफॉर्म सं 1 ,2 एवं 3 का निरीक्षण किया और नए पैदल उपरगामी पुल के निर्माण कार्यों को देखा। इसी क्रम में स्टेशन के दूसरे छोर पर स्थित रुट रिले इंटरलॉकिंग पैनल का भी गहन निरीक्षण किया और वी डी यू पैनल से गाड़ियों के ऑपरेशन का संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने औंड़िहार स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं यथा सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन भवन, वाटर बूथ, यात्री बेंचेज, छाजन, प्रतीक्षालय, खान-पान स्टॉल, फुट ओवर ब्रिज एवं यात्री सुविधा विकास कार्यो का निरीक्षण किया और स्टेशन की स्वच्छता एवं उपकरणों के रख रखाव के सम्बंध में संबंधित को दिशा निर्देश दिया।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

विज्ञापन