छपरा कचहरी-मशरख-दिघवा दुबौली-तमकुही रोड-थावे-सीवान रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान में 124 बिना टिकट पकड़ाए
वाराणसी। 08 सितम्बर 2025। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में आज 08 सितम्बर 2025 सोमवार को छपरा-सीवान, थावे-तमकुही रोड़, थावे-गोपालगंज, मशरख-छपरा कचहरी रेल खण्ड स्टेशन को आधार बनाकर इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों थावे, तमकुही रोड, दिघवादुबौली, मशरख एवं छपरा कचहरी की सीमाओं को सील करके सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान छपरा-थावे रेल खण्ड पर चलने वाली डेमू गाड़ी सं-75103, थावे-नकहा जंगल रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी सं-75105, बरहज बाजार-सलेमपुर रेल खण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55116 एवं थावे-छपरा कचहरी रेलखण्ड पर चलने वाली सवारी गाड़ी 55109 सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलेबंदी कर सघन टिकट चेकिंग की गई।
इस टिकट जांच अभियान टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक, सीवान प्रणव प्रभाकर, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/थावे विशाल कुमार सिंह एवं छपरा आई.सी.पी प्रभारी सईद अख्तर साथ टिकट जांच दल में मुख्य टिकट निरीक्षक/ थावे एवं सीवान समेत 07 टिकट जांच कर्मचारियों एवं दो रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 124 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में ₹ 33695 (तैंतीस हजार छ: सौ पंचानबे रूपए) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया तथा एक यात्री द्वारा जूर्माना किराया भुगतान नहीं करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट थावे को सुपूर्द किया गया ।
उक्त सघन टिकट जांच अभियान के दौरान इस खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लगी हुई थी।
वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्वच्छता एवं रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।