बेल्थरा रोड, बलिया। तेलमा जमालुद्दीन पुर, तिरनई खिजिरपुर, पलिया खास, पशुहारी नहर मार्ग के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के हस्ताक्षर अभियान का कारवां शुक्रवार को तिरनई खिजिरपुर गांव पहुंच चुका है।
अभियान को मिल रहे व्यापक जन समर्थन ने हस्ताक्षर अभियान की अगुवाई कर रहे इंजीनियर शैलेंद्र "ध्रुव" के अंदर जोश भर दिया है आपको बताते चलें कि तेलमा जमालुद्दीनपुर चट्टी से रामपुर कानून गोयान,तिरनई खिजिरपुर, पलिया खास, राजपुर समसुद्दीन पुर होते हुए पशुहारी तक नहर मार्ग अत्यंत ही जर्जर हो गया है, इस सड़क की दशा इतनी खराब है कि किसी साधन की तो बात ही छोड़िए पैदल चलना भी खतरनाक है।
तिरनई गांव पहुंचे इंजीनियर "ध्रुव" को स्थानीय ग्रामीणों ने हाथ हाथ लिया उन्होंने ग्राम वासियों से मिल रहे सहयोग पर आभार प्रकट करते हुए इस आंदोलन को और भी गति देने की बात कही उन्होंने जाति-धर्म, पार्टी- दल से ऊपर उठकर इस आंदोलन में सहयोग की अपील की है।