बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार कल (08.09.2025) थाना दोकटी में वादी द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक 04 सितंबर 2025 को भुआल छपरा चट्टी से मेरे भाई की मोटर साइकिल किसी ने चोरी कर लिया, इस सम्बन्ध में दोकटी थाना द्वारा तत्काल मु०अ०सं० 196/2025 धारा 303(2) बी०एन०एस० पंजीकृत कर अनावरण हेतु टीमें लगा दी गईं।
इसी क्रम में आज मंगलवार (09.09.2025) को थाना दोकटी पुलिस टीम के थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल व हमराह तथा द्वितीय टीम के उ०नि० आशुतोष मध्देशिया व हमराह तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा थाना रेवती जनपद बलिया व हमराह का. बलराम कुमार व का. विपिन यादव के साथ संयुक्त अभियान में मु०अ०सं० 196/2025 धारा 303(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/विवेचना में मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों सुशील पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी कवलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया (उम्र करीब 22 वर्ष), सिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया थाना रेवती जनपद बलिया (उम्र करीब 25 वर्ष) और आदित्य कुमार पुत्र स्व० हंस पासवान निवासी कवलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र (करीब 22 वर्ष) को कृष्णानगर तिराहा से लगभग 03.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर व दाहिने जेब से एक .315 बोर जिन्दा कारतूस (अभियुक्त सुशील पासवान के कब्जे से) मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग नीला UP65AQ 2921 इंजन नंबर HA10EDBGF50876, (अभियुक्त सुशील पासवान के कब्जे से), मोटरसाइकिल ग्लैमर रजिस्ट्रेशन संख्या UP60J6809 रंग लाल काला चेचिस नंबर 07KAWC31101 व इंजन नंबर 07KASM31675 (अभियुक्त सिन्टू यादव के कब्जे से) मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला UP60AJ0243 चेचिस नम्बर MBLJAR031JGC042 व इंजन नं JA05EGJGC04245 (अभियुक्त आदित्य कुमार के कब्जे से) मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग हरा काला UP60AW7489 चेचिस नम्बर MBLHAW118NHA94733 व इंजन नम्बर HA11EVMHA66939 बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।
क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार वे इन मोटरसाइकिलों का प्रयोग मोटरसाइकिल मॉडिफाई कराने के बाद अवैध शराब के लिए ट्रांसपोर्ट हेतु करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध दोकटी थाना पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उ.नि. अनुपम जायसवाल थाना दोकटी जनपद बलिया, थानाध्यक्ष उ.नि. संजय कुमार मिश्रा थाना रेवती जनपद बलिया, उ.नि. रंजीत कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया, चौकी प्रभारी लालगंज उ.नि. आशुतोष मद्धेशिया थाना दोकटी जनपद बलिया, का. लव कुमार थाना दोकटी जनपद बलिया, का. मानसिंह यादव थाना दोकटी जनपद बलिया, का. नरसिंह पटेल थाना दोकटी जनपद बलिया, का. धर्मेन्द्र प्रताप यादव थाना दोकटी जनपद बलिया, का. बलराम कुमार थाना रेवती जनपद बलिया और का. विपिन यादव थाना रेवती जनपद बलिया शामिल रहे।