बेल्थरा रोड, बलिया। विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड अंतर्गत तेलमा जमालुद्दीनपुर- रामपुर कानून गोयान-तिरनई खिजिरपुर नहर मार्ग को लेकर इंजीनियर शैलेंद्र "ध्रुव" क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं।
हस्ताक्षर अभियान के नौवें दिन अपने साथियों सहित मुल्लापुर पहुंचकर इंजी. शैलेंद्र "ध्रुव" ने बैठक कर अपने उद्देश्यों और कार्य प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तेलमा जमालुद्दीन पुर से तिरनई खिजिरपुर तक जाने वाले नहर मार्ग की दशा इतनी दयनीय हो गई है कि आज बारिश के दिनों में समझ में ही नहीं आ रहा कि हम सड़क पर चल रहे हैं या खेत में। इस सड़क का निर्माण 20 वर्ष पहले हुआ था, इस सड़क पर स्कूली बसों ई-रिक्शा का चलना बहुत ही खतरनाक है। यह कब कहां पलट जाए हमेशा डर बना रहता है। आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सांसद व विधायक से निवेदन है कि आंदोलन में हमारा साथ दें जिससे यह सड़क बन सके। अभी कुछ लोगों ने फेसबुक पर कमेंट किया है कि यह सड़क इसलिए नहीं बन पा रही है, क्योंकि इस सड़क के लिए हमने आंदोलन शुरू कर दिया। हम उन साथियों से आग्रह सहित निवेदन करते हैं कि हमें भी खुशी होगी जब यह सड़क बन जाएगी। आप फेसबुक के माध्यम से लोगों को गुमराह करना बंद करें हमने इस सड़क के बारे में शासन स्तर से पूरी तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है, यह सड़क केवल कार्य योजना में है अभी धन स्वीकृत नहीं हुआ है। हम लोग केवल इंसानियत के नाते इस सड़क के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बस आप लोग हमारा साथ दें, हम इस सड़क के निर्माण के लिए तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय का भी घेराव करेंगे।
इस हस्ताक्षर अभियान में महेंद्र दास, मोहम्मद अमीन, अभिषेक शर्मा, चंदन कुशवाहा, राहुल, आनंद, दुर्गेश सहित दर्जनों लोग लगे रहे।