बेल्थरा रोड, बलिया। विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड के मध्य तिरनई-तेलमा जमालुद्दीनपुर जर्जर नहर मार्ग को लेकर क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के तत्वावधान में इंजीनियर शैलेंद्र "ध्रुव" के नेतृत्व में नहर मार्ग के निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि पशुहारी से तिरनई होते हुए तेलमा जमालुद्दीनपुर नहर मार्ग जो जिला पंचायत वार्ड नंबर 26 के लोगों के लिए जीवन रेखा है।
इस मार्ग से पशुहारी, शमसुद्दीन पुर, सिसयण्ड कला, राजपुर, पलिया खास, तिरनई खिजिरपुर, रामपुर कानून गोयान, पड़सरा नदौली ताजपुर, तेलमा जमालुद्दीनपुर, मोलना पुर आदि दर्जनों गांवों के लोग चलकर दूसरे मुख्य मार्गों से अपना सफर शुरू करते हैं, जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुभर है "हर घर नल हर घर जल" मिशन ने तो इन मार्गों का सत्यानाश ही कर दिया है, योजना से जुड़े योजनाकारों द्वारा संपर्क मार्गों को पाइप लगाने के बाद वैसे ही छोड़ देने के बाद आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के बाद क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले इंजीनियर शैलेंद्र 'ध्रुव' की अगुवाई में इस मार्ग से जुड़े लोगों ने इस मार्ग की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने और मार्ग का निर्माण शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित गांवों में घूम-घूम कर हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। हस्ताक्षर अभियान के आठवें दिन मोलना पुर गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अभियान में समर्थन देने वालों के हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं, अब तक सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया है। हस्ताक्षर अभियान के नेतृत्वकर्ता इंजीनियर शैलेंद्र "ध्रुव" ने इस अवसर पर आम जनमानस से इस अभियान को जाति-धर्म, पार्टी -दल से ऊपर उठकर समर्थन देने की अपील की है, उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान में आपकी व्यापक सहभागिता ही लखनऊ, बलिया सहित सांसद- विधायक तक हमारी बात पहुंचाने में मदद करेगी।
इस अभियान में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी आसमा खातून, मोहम्मद अमीन, महेंद्र दास, मुन्ना यादव, चंदन कुशवाहा, अभिषेक शर्मा, दुर्गेश, रामायण यादव, आनंद, राहुल, सालिक यादव सहित दर्जनों लोग गांव में घूम-घूम कर हस्ताक्षर करा रहे हैं।