भीमपुरा पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष भीमपुरा हितेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार (08.09.2025) को माननीय न्यायालय बेल्थरा रोड बलिया द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के मु०सं० 4010/2011 सरकार बनाम तुला गुप्ता वगैरह धारा 323, 504 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्त विक्की गुप्ता पुत्र तुला गुप्ता निवासी कसेसर चट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया (उम्र करीब 31 वर्ष) को उसके घर से तथा मु०नं० 1579/11 सरकार बनाम राम सकल वगैरह थाना उभांव से सम्बन्धित वारंटी हरिशंकर यादव पुत्र राम सकल यादव निवासी बाराडीह थाना भीमपुरा जनपद बलिया (उम्र करीब 40 वर्ष) को घर के बाहर बने चबूतरे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त वारंटियों के विरूद्ध थाना भीमपुरा पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० राहुल कुमार, उ०नि० दुर्गेश गौंड़, हे०का० आकिब जावेद, का० जयसिंह यादव, का० सुनील यादव और हो०गा० व्यासमुनी खरवार शामिल रहे।


  
विज्ञापन