बलिया में सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निवारण का हुआ प्रयास

समाधान दिवस के दौरान समस्त थानों पर प्राप्त कुल 50 प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर आज शनिवार (13.09.2025) को थाना समाधान दिवस का आयोजन कर पुलिस टीम व प्रशासनिक टीम के साथ जनता की समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही की गयी। 
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा द्वारा थाना रसड़ा में पुलिस टीम व प्रशासनिक टीम के साथ थाना पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं अन्य थानों पर भी पुलिस एवं राजस्व की सयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर कुछ समस्याओं को निस्तारित किया गया व जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । जनपद के अन्य समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। 



विज्ञापन