भीमपुरा थाने में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को दो पहिया वाहनों की होगी नीलामी

आमजन स्वेच्छा से नीलामी में करें प्रतिभाग 

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत थाना भीमपुरा जनपद बलिया में विगत वर्षों से लावारिश हालत में थाने में पड़े दो पहिया वाहनों की नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त किया जा चुका है । आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी तहसील बेल्थरा रोड द्वारा कमेटी गठित की गयी है जिसमें उपजिलाधिकारी द्वारा थाना भीमपुरा परिसर में लावारिश हालत में पड़े कुल 05 दोपहिया वाहनों की नीलामी हेतु दिनांक 11.10.2025 की तिथि समय 11.00 बजे नियत की गयी है । दिनांक 11.10.2025 को थाना भीमपुरा जनपद बलिया में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में नीलामी की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी । आप सभी स्वेच्छा से उक्त नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं । 
बलिया पुलिस द्वारा उक्त नीलामी के संबंध में सोशल मीडिया के साथ ही जुड़े हुए वाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से शेयर करते हुए अन्य सभी लोगों को भी अवगत कराते हुए आमजन से आग्रह किया गया है कि नीलामी प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकें। 
विज्ञापन