11वीं की छात्रा आफरीन उस्मानी बनीं जी.एम.ए.एम. इण्टर कालेज की एक दिन की प्रधानाचार्य

बेल्थरा रोड, बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता के निर्देश पर स्थानीय जीएमएएम इण्टर कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति फेज -5.0 के तहत प्रधानाचार्य मो. मोबीन अहमद ने गुरुवार को कालेज की 11वीं की छात्रा आफरीन उस्मानी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य की कुर्सी पर पदासीन किया। आफरीन उस्मानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की यह पहल अत्यन्त ही सराहनीय है। इससे महिलाओं में आत्मबल बढ़ने के साथ साहस क्षमता भी बढ़ेगी। कहा कि मैं प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठकर अत्यन्त ही खुशी महसूस कर रही हूं। मेरे समक्ष विद्यालय की छात्र व छात्राओं की अनेक समस्याओं यथा पेय जल, आकस्मिक अवकाश आदि के सम्बन्ध में लाईं गयी जिसका पठन-पाठन की व्यवस्था को देखते हुए त्वरित निवारण किया। उस्मानी ने कहा कि कालेज की लगभग सभी कक्षाओं का निरीक्षण भी किया और पठन-पाठन की व्यवस्था को सही ढंग से पाया। कक्षाओं में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने  कार्य में मशगूल मिले। सभी बच्चे कक्षाओं में अनुशासित ढंग से  दिखे। एक दिन के कार्यभार को देखते हुए उसने कहा कि एक प्रधानाचार्य के रुप में उस कुर्सी की कितनी सतर्क पूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसा मैने महसूस किया। अंत में कहा कि मुझे एक दिन के लिए प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बिठाने के बाद उसे देखकर कालेज के अन्य हमारे भाई-बहन सीख लेगें, और मुझे विश्वास है कि इस कुर्सी से बड़ी कुर्सी हासिल करने के लिए पठन-पाठन में अपनी रुचि दिखाएगें।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति फेज- 5.0 के अंतर्गत गुरुवार को उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के दिशा निर्देशन में स्थानीय नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज में मिशन शक्ति के प्रभारी एवं उप निरीक्षक सुमित त्रिपाठी, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल सर्वजीत कुमार, महिला कांस्टेबल रीना तिवारी द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान के तहत उनसे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु सरकार के अभियान की जानकारी देते हुए बालिकाओं को जागरुक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तथा उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों से विस्तार से अवगत कराया गया। बताया गया कि कठिन एवं विपरीत परिस्थितियों में धैर्य विवेक एवं संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करने का काम करें तथा आवश्यकतानुसार डायल 112, 1076, 1090, 102, 108 में फोन करके मदद प्राप्त करें। साइबर क्राइम के सम्बन्ध में साइबर ठगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल्स रिसीव न करने के बारे में सचेत किया गया तथा ऐसे कॉल के सम्बंध में तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930 डायल कर सूचना देने का सुझाव दिया गया।
इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य मो. मोबीन अहमद के अलावा सुहेल उस्मानी, जमीउद्दीन खां, श्रीमती संगीता, सानिया खुर्शीद आदि मौजूद रहीं।

विज्ञापन