बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर रजनीश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में सिकन्दरपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय सी.जे.एम. द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार माननीय न्यायालय सी.जे.एम. द्वारा जारी गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सिकन्दर पुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार (10.10.2025) को उ०नि० प्रशान्त दुबे व हमराहियों का० सालिक राम वर्मा और का० हरिदेव भारती द्वारा मु०नं०-358/96 धारा 323/324/504/506 भा.द.वि. से सम्बन्धित तीन वारंटियों सर्वदेव पुत्र बनेश्वर, सूर्यनाथ मिश्र पुत्र बनेश्वर और रत्नेश राय पुत्र गौतम राय तीनों निवासी लिलकर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को सुबह लगभग 10.30 बजे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी के समय माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन किया गया । गिरफ्तार वारंटियों के विरुद्ध सिकन्दर पुर थाने में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।