परिचालनिक कारणों से 14611/14612 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस अगले आदेश तक निरस्त

वाराणसी। 16 अक्टूबर, 2025। परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण अगले आदेश तक निम्नवत किया गया है।

निरस्तीकरण-

- पूर्व में निरस्तीकरण हेतु अधिसूचित 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अगले आदेश तक निरस्त है।
- पूर्व में निरस्तीकरण हेतु अधिसूचित 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस अगले आदेश तक निरस्त है।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

विज्ञापन