बेल्थरा रोड, बलिया। स्थानीय सरकारी अस्पताल के सामने एक नए और आधुनिक नेत्र-देखभाल केंद्र “अली आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर” का शुभारंभ 18 अक्टूबर 2025 को 11 बजे दिन में होना सुनिश्चित है। इस केंद्र का संचालन प्रो. रहमतुल्लाह के सहयोग से डॉ. ज़ीनत आफरीन (B.Optom, IIMS&R लखनऊ) द्वारा किया जा रहा है, जो कॉन्टैक्ट लेंस स्पेशलिस्ट तथा C.L. Gupta Eye Institute (MBD) की एक्स-कंसल्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट रह चुकी हैं।
इस सेंटर में जापानी कंप्यूटर तकनीक और आधुनिक मशीनों की मदद से आंखों की जांच की जाती है। यहां पावर चश्में भी उचित दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
मरीजों की सुविधा के लिए सेंटर पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नेत्र जांच की जाती है।
डॉ. ज़ीनत आफरीन ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण नेत्र सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि लोग दूर-दराज़ जाने की बजाय स्थानीय स्तर पर ही आंखों की संपूर्ण देखभाल पा सकें।
📞 8840983043
🏥 अली आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर, सरकारी अस्पताल के सामने वाली गली (उमरगंज गली), बेल्थरा रोड - बलिया।