बेल्थरा रोड, बलिया। 15 अक्टूबर को सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के द्वारा ब्लाक परिसर में विभिन्न जनहित के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया जायेगा।
इस बाबत ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि सीयर ब्लाक के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक क्षेत्र को विकसित तथा समृद्ध बनाना ही मेरी प्राथमिकता है। अपने चार वर्ष के कार्यकाल में आम जन से जुड़े जनहित के कार्य कराना ही मेरी प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में विभिन्न जनहित के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया है।