बेल्थरा रोड नगर के व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बेल्थरा रोड नगर में भारी व छोटे व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर उठाई रोक की मांग 

बेल्थरा रोड, बलिया। नगर पंचायत बेल्थरा रोड की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी व छोटे व्यावसायिक वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने और इन वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई को लेकर सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आतिफ जमील के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज बेल्थरा रोड एसडीम शरद चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
सुभासपा प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत बेल्थरा रोड में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा तत्काल आदेश जारी कराकर ऐसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में "नो एंट्री जोन" घोषित करने व भारी और व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों पर निगरानी रखने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने, प्रमुख स्थलों पर सूचना पत्र लगाकर- "इस क्षेत्र में भारी वाहन प्रतिबंधित हैं- उल्लंघन पर दंडनीय कार्यवाही की जाएगी", का बोर्ड लगाने, ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमित निगरानी करते हुए नियमों के पालन की व्यवस्था करने और वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर ऐसे वाहनों को उन मार्गों की तरफ भेजने संबंधी पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मजहर अली शेख, कमुलाही, रामचंद्र राम आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन