बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुबहड़ पुलिस टीम ने गौ-तस्करी करने वाले एक इनामिया बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर द्वारा वीडियो बयान जारी कर घटना की जानकारी दी है। पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार सोमवार- मंगलवार की दरमियानी की मध्य रात (14.10.2025) करीब 00.17 बजे थाना दुबहड़ पुलिस द्वारा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे पर जनेश्वर मिश्र सेतु जाने वाले रास्ते के पास थाना दुबहड़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल सवार द्वारा बिना रुके पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल बिना रोके पुनः आने वाली दिशा मे लेकर भागने लगा । थाना दुबहड़ पुलिस ने उसका पीछा किया। कुछ ही दूरी पर पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर पुनः जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व० रामसागर निवासी दरामपुर थाना फेफना जनपद बलिया ( उम्र करीब 40 वर्ष ) को बाएं पैर में गोली लगी ।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश अशोक कुमार यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को रात्रि करीब 01.00 बजे कोतवाली बलिया के क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे पुलिया के पास अपने साथी विशाल यादव पुत्र सुनील यादव निवासी सिकरिया कला थाना गड़वार बलिया व कमलेश यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी निहोरा नगर नई बस्ती कोतवाली बलिया के साथ मैजिक पर गायें लादकर वध हेतु नदी के रास्ते से बिहार ले जा रहा था कि कोतवाली बलिया पुलिस ने मेरे दोनों साथी सुनील यादव, कमलेश यादव को पकड़ लिया जबकि मैं मौके से भाग गया था । पशु तस्करी का मेरे उपर भी कोतवाली बलिया में मेरे विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारी से बचने के लिए मैं बिहार भागने वाला था कि आप लोगों ने मुझे घेर कर पकड़ लिया । घायल बदमाश अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .12 बोर व एक जिन्दा कारतूस .12 बोर व एक खोखा कारतूस .12 बोर सहित एक मोटर साइकिल स्प्लेंण्डर प्रो बरामद हुए हैं । तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।