साइबर सेल, बलिया पुलिस ने धोखाधड़ी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 49,400.00 रूपये कराया वापस

बलिया। बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार शिकायतकर्ता रोहित कुमार सोनी निवासी बलिया थाना कोतवाली जनपद बलिया द्वारा साइबर हेल्पलाईन नंबर-1930 व थाना साइबर क्राइम कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें शिकायतकर्ता के INDUSIND BANK के खाते से 10 जुलाई 2025 को कुल-49,400/- रूपये (शब्दो में- उनचास हजार चार सौ रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानांतरित कर दिया गया था ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप 30 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता रोहित कुमार सोनी के खाते में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-49,400.00/- रुपए माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में सम्पूर्ण राशि को वापस कराया गया। शिकायतकर्ता रोहित कुमार सोनी द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर सेल पुलिस टीम में 
उ०नि० मनीष कुमार वरूण (प्रभारी साइबर सेल), मुख्य आरक्षी मो० इमरान (साइबर सेल बलिया), आरक्षी अमरनाथ मिश्र (साइबर सेल बलिया), आरक्षी शनि यादव (साइबर सेल बलिया) और आरक्षी जितेन्द्र कुमार (साइबर सेल बलिया शामिल रहे।




विज्ञापन