बेल्थरा रोड के शाहपुर अफ़ग़ा में ई. शैलेंद्र "ध्रुव" ने मां दुर्गा की झांकी का फीता काट कर किया उद्घाटन

बेल्थरा रोड, बलिया। विधान सभा बेल्थरा रोड के ग्राम सभा शाहपुर अफ़ग़ा में ई. शैलेंद्र ध्रुव ने मां दुर्गा की झांकी के कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त होना मेरे लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है। 
अपने सम्मानित क्षेत्रवासियों को नवरात्रि और दशहरा की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस क्षेत्र की जनता के लिए यह प्रसन्नता का क्षण है। जिस तरह से मां दुर्गा ने आसुरी शक्तियों का संहार कर अपने भक्तों की रक्षा की उसी तरह हम सबको मिल जुलकर समाज में पनप रही आसुरी शत्तियों का सफाया करना होगा और यह तभी संभव है जब हमारे अंदर एकता होगी।
आपको बताते चलें कि पशुहारी, राजपुर, पलिया खास, तिरनई खिजिरपुर, रामपुर कानून गोयान, तेलमा जमालुद्दीन पुर जर्जर नहर मार्ग को लेकर क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले इंजीनियर शैलेंद्र "ध्रुव" आजकल जिला पंचायत वार्ड नंबर 26 में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में उन्हें व्यापक जन समर्थन भी मिल रहा है। इसी संदर्भ में 18 सितंबर को लखनऊ में उन्होंने अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग से मुलाकात भी की है।

 
विज्ञापन