लोकजन सोशलिस्ट पार्टी का आह्वान, 9 नवंबर को लखनऊ पहुंचें

बलिया। अति पिछड़ों को सामाजिक न्याय और भागीदारी दिलाने का संकल्प लिए लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा आजकल प्रदेश भ्रमण कर विश्वकर्मा समाज सहित सर्व समाज को संगठित करने के प्रयास में लगे हुए हैं। 
इसी क्रम में श्री विश्वकर्मा बलिया जनपद के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के विश्वकर्मा समाज के लोगों से मंगलवार को बेल्थरा रोड नगर स्थित हरे राम शर्मा के दवा केंद्र पर पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात की।
अपने संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने बताया कि आगामी 9 नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में लोक जन सोशलिस्ट पार्टी के तत्वावधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया है उन्होंने सर्व समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे समाज ने अन्य लोगों को संबल प्रदान कर सबका साथ दिया है उस प्रकार से हमारा अपेक्षित विकास नहीं हुआ, अब समय आ गया है कि सरकारों से अपनी संख्या बल दिखाकर अपने अधिकार की मांग की जाए। हमें एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में लग जाना है जिससे गरीब और निचले तबके के लोगों का भला हो सके और लोकजन सोशलिस्ट पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने रोजगार, शिक्षा की समस्याओं सहित सबको न्याय दिलाने के लिए 9 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।
आज की मुलाकात के दौरान डा. शिवमंगल शर्मा, डा. जयराम शर्मा, ग्राम प्रधान मनोज कुमार शर्मा, देवेंद्र शर्मा, चंदन विश्वकर्मा, जय हिंद शर्मा, दीनानाथ शर्मा, लल्लन शर्मा, सुरेश शर्मा, राम विनय शर्मा, दलसिंगार शर्मा सहित दर्जनों विश्वकर्मा वंशी मौजूद रहे।



विज्ञापन