बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले एक नफर अभियुक्त/बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया, बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि आज दिनांक-16.10.2025 को देर रात लगभग 12.52 AM बजे थाना बैरिया पुलिस द्वारा चांददीयर जयप्रकाश नगर बंधा सड़क मार्ग रिसाल राय टोला के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध काले नीले रंग की मोटर साइकिल से आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, परन्तु मोटर साइकिल चालक बिना रुके तेजी से भागने लगा। जिसको थाना बैरिया पुलिस द्वारा रुकने की चेतावनी दी गई परन्तु मोटर साइकिल चालक रुका नहीं अपितु तेज गति से भागने लगा। थाना बैरिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल से भागते हुए संदिग्ध का पीछा किया गया और उसे घेरने का प्रयास किया गया किन्तु संदिग्ध मोटर साइकिल चालक द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर चांददीयर जयप्रकाश नगर बंधा सड़क मार्ग रिसाल राय टोला के पास तेजी से मुड़ कर भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध मोटर साइकिल चालक के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल चालक को पुलिस हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से इलाज हेतु सीएचसी सोनबरसा भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी सोनबरसा से जिला चिकित्सालय बलिया इलाज हेतु रेफर किया गया। संदिग्ध मोटर साईकिल चालक से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल चालक का नाम धर्मेन्द्र यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी सोनबरसा थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष है, जो 14 अक्टूबर 2025 को थाना बैरिया जनपद बलिया में पंजीकृत मु०अ०स० 382/2025 धारा 103(1)/191(2)/115(2)/3(5) बी०एन०एस० में नामजद वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बिहार निकलने की फिराक में था। पकड़े गये घायल बदमाश धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस जमीन पर व एक खोखा कारतूस बैरल में व एक काले नीले रंग की हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल बरामद हुई है। घायल/अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।