बलिया जिले के इसारी सलेमपुर में राम-सुग्रीव मित्रता सहित लंका दहन की रामलीला संपन्न

बलिया। जनपद के इसारी सलेमपुर में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रही रामलीला में मंगलवार को राम-सुग्रीव मित्रता, शेवरी मिलन, बालि वध सहित लंका दहन का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। 
भगवान राम सीता को खोजते हुए जंगल में भटकते रहे तब जटायु से भेंट हुई, जटायु ने बताया कि लंका का राजा रावण जानकी को दक्षिण दिशा की ओर हर कर ले गया है। राम की मुलाकात जंगल में हनुमान जी से होती है हनुमान जी की मध्यस्थता में पंपापुरी में राम-सुग्रीव की मित्रता अग्नि को साक्षी मानकर होती है। राम ने सुग्रीव के बड़े भाई बालि का वध किया तथा अंगद को पंपापुरी का युवराज और सुग्रीव को राजा बनाया। सीता की खोज में संपाती से भेंट होने पर संपाती ने बताया कि लंकाधिपति रावण ने माता जानकी को अशोक वाटिका में रखा हुआ है। हनुमान जी को दक्षिण दिशा में भेजा गया, हनुमान जी समुद्र पार कर लंका में पहुंचे जहां विभीषण से मुलाकात कर माता सीता से भेंट करने के बाद लंका दहन करते हुए कई राक्षसों सहित रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध किया और माता सीता की खबर लेकर वापस आ गए।
रामलीला का सफल संचालन व निर्देशन दिग्विजय सिंह (प्रबंधक) ने किया।
रामलीला में राम-राज सिंह, लक्ष्मण-अनिल गोंड, सीता-विनोद, बालि-श्री प्रकाश, सुग्रीव-दिलीप, शेबरी-रमेश सिंह, रावण-अनुज गुप्ता, अक्षय-अभय, विभीषण-रमेश मिश्रा, संपाती-आशीष सिंह, मेघनाथ- छोटकन आदि कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से अपने किरदारों में जान फूंक दी। 
आपको बताते चलें कु इसारी सलेमपुर स्थित रामलीला मंच का निर्माण रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा कराया गया है। रामलीला के सफल आयोजन में राम जी मिश्रा, सुधाकर लाल श्रीवास्तव, स्वामीनाथ, झींगुर राम, पिंटू गोंड, विनोद, प्रदीप मिश्रा, अफजाल अहमद का विशेष योगदान है। 
उक्त आशय की जानकारी महामंत्री डॉ आदित्य कुमार अंशु ने दी है।

विज्ञापन